UP News: इटावा लायन सफारी (Etawah Lion Safari) के गॉड फादर कहे जाने वाले शेर मनन की मौत के बाद कान्हा और सुल्तान नाम के बब्बर शेरों ने कुनबा बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली है. जेसिका एवं जेनिफर नाम की दो शेरनियों के गर्भवती होने की खबर के बाद सफारी में खुशी का माहौल है. दोनों शेरनी सितंबर में शावकों को जन्म देंगी. इस समय सफारी में शेर, शेरनी एवं शावकों को मिलाकर 17 बब्बर शेरों का कुनबा मौजूद है. शेरनियों के गर्भवती होने के बाद दोनों को अलग सेल में शांतिपूर्ण माहौल में रखा गया है.


2016 से 2020 के बीच पैदा हुए 9 शावक


ब्रीडिंग सेंटर में बब्बर शेर मनन की 13 जून को स्किन कैंसर से मौत हो गई थी. शेर मनन और जेसिका से सफारी में सबसे पहले अक्टूबर 2016 में सुल्तान और सिम्बा पैदा हुए. इसके बाद मनन और जेसिका की मीटिंग से जनवरी 2018 में बब्बर शेर बाहुबली पैदा हुआ. जून 2019 में एक बार फिर से शेर भारत, शेरनी रूपा और सोना पैदा हुई. दिसंबर 2020 में शेरनी गार्गी और नीरजा पैदा हुई जबकि अप्रैल 2020 में मनन और शेरनी जेनिफर से बब्बर शेर केसरी पैदा हुआ. मनन की मौत के बाद सफारी में जहां मायूसी थी तो वहीं अब एक बार फिर से जेसिका एवं जेनिफर की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद से सफारी में खुशी का माहौल है.


सफारी में चल रही है खास तैयारी


सफारी के बायोलॉजिस्ट बी एन सिंह ने बताया कि सफारी की दो शेरनी जेसिका एवं जेनिफर की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इन दोनों ही शेरनियों की बब्बर शेर कान्हा से मीटिंग मई के अंत में कराई गई थी. शेर-शेरनियों की मीटिंग कराने से पहले दोनों को 3-4 माह पहले आसपास के सेल में रखा जाता है. दोनों को साथ-साथ छोड़ा जाता है. दोनों के व्यवहार का अध्ययन बारीकी से किया जाता है. शेरनियों का गर्भकाल 105 दिन का होता है. प्रेग्नेंसी की जानकारी मिलते ही तैयारी शुरू कर दी जाती है. दोनों ही शेरनी जेसिका और जेनिफर को शांतिपूर्ण माहौल में अलग सेल में रखा गया है जिनकी निगरानी बारीकी से की जा रही है. अगले एक माह में खुशखबरी मिलेगी.


UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामला, मृतक के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी पर दिया ये बयान


गुजरात के गिर से लाए गए थे  शेर


शेर मनन और कान्हा, शेरनी जेसिका और जेनिफर को गुजरात के गिर से इटावा लायन सफारी लाया गया था. वहीं, सफारी में ही पैदा हुए बब्बर शेर सुल्तान और शेरनी गार्गी की मीटिंग की तैयारी की जा रही है. इटावा लायन सफारी में मनन के बाद बब्बर शेरों का कुनबा बढ़ाने की ज़िम्मेदारी कान्हा एवं सुल्तान पर छोड़ी गई है.


ये भी पढ़ें -


UP News: अतीक अहमद के फरार बेटों की गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बना रही पुलिस, बढ़ा सकती है इनाम की राशि