UP Crime News: इटावा में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करना लेखपाल और उनके परिवार को भारी पड़ गया. आरोपियों ने घर में घुसकर ईंट पत्थर, लाठी डंडों से महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चे के साथ मारपीट की. हमलावरों ने परिवार के 9 लोगों को घायल कर दिया. इसके साथ ही घर में खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. वहीं पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत इटावा एस पी ग्रामीण से की, जिसके बाद जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.


परिवार के 9 लोग हुए घायल
दरअसल ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुरा का है, जहां बुधवार की देर रात इटावा सदर तहसील में तैनात सितोरा पंचायत के लेखपाल अंकित यादव के परिवार पर देर रात पड़ोस में रहने वाले परिवार के ही लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों व ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया. इस हमले में 30 वर्षीय लेखपाल अंकित यादव, उनकी पत्नी गायत्री यादव, बुआ प्रतिभा यादव, उनकी मासूम तीन साल की बेटी तान्या, भाई सचिन यादव, चाचा कमलेश, लालू व ताऊ सुभाष चंद्र व बैजनाथ को लहूलुहान कर घायल कर दिया. साथ ही घर में रखें सामान को भी तोड़फोड़ कर दी. वहीं कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.


कब्जे की शिकायत करनी पड़ी भारी
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी महेवा में मेडिकल परीक्षण कराकर इलाज कराया. इस संबंध में पीड़ित लेखपाल की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि आरोपी घर के पास स्थित पंचायत की एक बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, जिसकी शिकायत करने पर उनको नोटिस जारी हो जाने से नाराज होकर लेखपाल के परिवार पर हमला किया गया है.


इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, सामान तोड़ने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर गुरुवार को पीड़ित परिवार के लोग आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा न लिखे जाने और गिरफ्तारी न होने से एसएसपी से मिलने पहुंचे और कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस मामले में इटावा एस पी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामला एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी का है. मामले में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं. मेडिकल करवाकर मुकदमा लिखवाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Kanpur Crime News: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने की मां की हत्या, आखिरी सांस तक करता रहा चाकू से वार


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों ने किया नामांकन, CM योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद