Etawah News: इटावा में ससुराल आये एक व्यक्ति ने खाने में ज़हर मिला दिया जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. उसकी बेटी, साली और ससुर गंभीर हालत में सैफ़ई पीजीआई में भर्ती हैं. ज्ञात हो कि दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने के चलते उसकी पत्नी मायके में बच्चों के साथ रह रही थी. मौके पर पहुंचे सीओ सैफ़ई पुलिसबल के साथ जांच में जुटे हैं. मामले में जानकारी देते हुए इटावा एसएसपी ने बताया कि खाने में ज़हर मिलाने की बात सामने आई है और पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.


दरअसल सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सुभान की सरिता का विवाह वर्ष 2015 में फिरोजाबाद जनपद के ग्राम बरामई में प्रमोद के साथ हुई थी. शादी के तुरंत बाद प्रमोद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. आज से लगभग 1 वर्ष पूर्व सरिता की मारपीट और झगड़े से प्रताड़ित होने पर उसके परिवार वाले उसको वापस सैफई अपने घर ले आए थे.


अब प्रमोद ने बदला लेने की नीयत से ससुराल आकर आटे, दूध, चावल, दही और अन्य खाने की सामग्री में कोई विषैला पदार्थ मिला दिया. जिसके सेवन से पत्नी सरिता की मृत्यु हो गई और गंभीर बीमार बेटी, साली और ससुर को सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. एसएसपी ने बताया है कि पुलिस ने आरोपित प्रमोद को हिरासत में ले लिया है और जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक सभी खाने की सामग्री की फॉरेंसिक रिपोर्ट बनाई जा रही है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Delhi: दिल्ली पुलिस ने 5 करोड़ रुपये के 513 ग्राम हेरोइन की जब्त, एक नाइजीरियन नगरिक को भी पकड़ा


Jabalpur News: जबलपुर में बच्ची की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज