Etawah News: पाइप लाइन में कट लगाकर तेल चुराने वाले 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भी आया शिकंजे में, मिनटों में भर जाता हजारों लीटर
UP News: रेवाड़ी से कानपुर जा रही पाइप लाइन से 29 मई को तेल चोरी का प्रयास किया गया था. घटना में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस ने 5 जून को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इटावा (Etawah) के भरथना से निकलने वाली रेवाड़ी से कानपुर (Kanpur) जा रही 443 किलोमीटर लंबी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) की तेल पाइप लाइन में कट लगाकर तेल चुराने वाले गैंग के मुख्य अभियुक्त समेत 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों के पास से 1 टैंकर और 1 बुलेरो बरामद हुई है. मामला भरथना के ग्राम सैफी का है. यहां 30 मई को पाइप लाइन काटकर तेल चुराने का प्रयास किया गया था. 6 जून को पुलिस ने 7 तेल चोरों को गिरफ्तार किया था. ये तेल को मैनपुरी स्थित बॉयोडीजल के पम्प में सप्लाई करते थे.
एसएसपी ने क्या बताया
इटावा के एसएसपी ने बताया, पेट्रोल चोरी की कोशिश को लेकर रेकी करने के बाद पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. चोरों ने तेल भरकर बेचने के लिए टैंकर का भी इंतजाम किया था. इटावा पहुंचे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कॉरपोरेशन के मैनेजर ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर तक जमीन के अंदर पड़ी पाइप लाइन की सेफ्टी के लिए टीमें गठित हैं.
सरगना की तलाश में पुलिस
इटावा में पेट्रोल पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार किये गए है. रेवाड़ी से कानपुर जा रही पाइप लाइन से 29 मई को तेल चोरी का प्रयास किया गया था. घटना में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस ने 5 जून को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. इनके चार साथियों को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को भी जेल भेजा है. पुलिस को इनके सरगना की तलाश है.
नहीं हो सके थे सफल
भरथना क्षेत्र के सैफी गांव से होकर गुजरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन रेवाड़ी से कानपुर तक पड़ी हुई है. 29 मई की रात को बदमाशों ने इस लाइन में बड़े शातिर तरीके से 11 हजार की विद्युत लाइन से बिजली का कनेक्शन निजी ट्रांसफर में लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से ड्रिल करके लाइन में क्लैम्प लगाया था लेकिन बदमाश पेट्रोल चोरी करने में सफल नहीं हो सके थे क्योंकि उस समय लाइन में पेट्रोल नहीं छोड़ी गई थी.
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना की जानकारी होने पर पेट्रोलियम कंपनी की ओर से भरथना कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने 7 बदमाशों को जेल भेज दिया था जबकि चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थी. पुलिस इनकी अलग-अलग टीम बनाकर तलाश में जुटी हुई थी. बताया जाता है कि अगर लाइन में पेट्रोल होता तो हजारों लीटर पेट्रोल चंद मिनटों में टैंकर में भर जाता क्योंकि इस लाइन में हैवी प्रेशर होता है और बड़ा हादसा भी हो सकता था क्योंकि ड्रिल मशीन से लाइन में छेद करते वक्त आग भी लग सकती थी जिससे लाइन फटने से भीषण आग लग सकती थी.
कौन हैं आरोपी
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि, टीमों ने घेराबंदी करके गुरुवार रात को चार बदमाशों को नगला धना के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम पिंकी उर्फ अरुण पुत्र प्रेमचंद निवासी जयसिहंपुर किशनी मैनपुरी, अरविंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी मेरापुर कुर्रा मैनपुरी, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गंगाशरण निवासी ऐमादपुर बिछवा मैनपुरी, सौरभ पुत्र रामनरेती निवासी रम्पुरा कुर्रा मैनपुरी बताये हैं.
सरगना की तलाश जारी
एसएसपी ने आगे बताया, बदमाशों ने बताया कि वे बोलेरो गाड़ी से कई दिनों तक पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी करने की रेकी करते रहे और जगह चिन्हित करके घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इसमें राजीव और अन्य साथी भी शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि इनके सरगना की तलाश की जा रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बोलेरो, जीप और एक टैंकर भी बरामद किया है. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की है.
पकड़ने वाली पुलिस टीम के सदस्य
एसओजी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, राहुल सिंह, अभय सिंह, अंकित कुमार, शशिभान, अरविन्द कुमार, अरुण कुमार, सुशील कुमार, अंकित कुमार, रवीन्द्र कुमार, आलोक कुमार और दूसरी टीम के भरथना कोतवाली प्रभारी कृष्णालाल पटेल, एसआई कासिफ हनीफ, एसआई राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राघवेन्द्र सिंह, सरताज अहमद इन्हें पकड़ने में शामिल थे.