Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात
Etawah News: रघुराज शाक्य ने शिवपाल के बीजेपी में आने की अटकलों पर कहा कि यह बड़ा मामला है. इसपर पार्टी आलाकमान ही कोई फैसला लेगा, दोनों ही लोगों के बीच बात हुई है.
![Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात Etawah Uttar Pradesh 42nd Foundation Day of BJP celebrated at party office Raghuraj Shakya on Shivpal Yadav joining BJP ANN Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/ada5b2e2c446636810c866913249f810_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah News: इटावा बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस (Foundation Day of BJP) के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण किया और साथ ही इस मौके पर शोभायात्रा निकाली. इस मौके पर बीजेपी में शामिल हो चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रघुराज शाक्य (Raghuraj Shakya) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि शिवपाल के पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के आलाकमान को निर्णय करना है.
शोभायात्रा निकाली गई
इटावा में भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद पार्टी कार्यालय से नगर में एक शोभायात्रा निकाली गई. भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दोनों लोगों में बात हुई है-रघुराज
इस मौके पर पूर्व सांसद और शिवपाल सिंह यादव के खास माने जाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए रघुराज शाक्य ने शिवपाल के बीजेपी में आने की अटकलों पर कहा कि यह बड़ा मामला है. इसपर पार्टी आलाकमान ही कोई फैसला लेगा, दोनों ही लोगों के बीच बात हुई है.
चर्चाओं का बाजार तेज
बता दें कि शिवपाल यूपी की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चर्चाएं और भी तेज तब हो गईं जब शिवपाल ने ट्विटर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को फॉलो करना शुरु कर दिया.
Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)