Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के लाडमपुर गांव में जमीन की रंजिश के चलते 65 वर्षीय पूर्व प्रधान की देर रात कुल्हाड़ी से काटकर हमलावरों ने हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देकर एक हत्यारा मौके से भाग गया जबकि एक को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया. मृतक ग्राम लाडमपुर से पूर्व प्रधान रह चुका हैं. हत्या करने के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही इस रंजिश की पंचायत भी हुई थी.
कुल्हाड़ी से किया सिर पर हमला
घटना की जानकारी पर एसएसपी समेत आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. हत्यारों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल हत्यारों का पता नहीं लग सका. पूर्व प्रधान रामकिशन पुत्र गंगाराम बुधवार देर रात खेत पर गए हुए थे, तभी वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
क्या बताई जा रही हत्या की वजह
बताया गया कि पूर्व प्रधान का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर उनकी हत्या की गई है. घटना की सूचना पर सैफई थाना प्रभारी रमेश सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर एसएसपी जयप्रकाश सिंह, एसपी देहात सत्यपाल सिंह समेत क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए. इधर हत्या के बाद पूर्व प्रधान के परिवार में कोहराम मच गया. सूत्रों के मुताबिक उनका पिछले 10 वर्ष से पड़ोसी गांव हीरापुर के रहने वाले लोगों से एक्सप्रेस वे किनारे स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस हत्या को इसी वजह से अंजाम दिया गया है.
एसएसपी ने क्या बताया
घटनास्थल पर पहुंचे इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि, पूर्व प्रधान ने 2 बीघा जमीन खरीदी थी लेकिन उस जमीन का कब्जा उनको नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते उन्होंने तहसील सैफई में जमीन नापने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. हत्या के पीछे जमीनी विवाद सामने आ रहा है. परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें एक की गिरफ्तारी हो गई है पुलिस टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगी हुईं हैं.