Mainpuri Bypoll 2022: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी में उतारा उम्मीदवार, कहा- 'राजनीतिक तौर पर परिपक्व नहीं हैं अखिलेश'
Mainpuri By-Election 2022: चर्चित आईपीएस और 'अधिकार सेना' के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने अपनी नवगठित पार्टी अधिकार सेना के प्रत्याशी के तौर पर करहल निवासी रोली यादव के नाम का ऐलान किया.
![Mainpuri Bypoll 2022: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी में उतारा उम्मीदवार, कहा- 'राजनीतिक तौर पर परिपक्व नहीं हैं अखिलेश' Etawah Uttar Pradesh Amitabh Thakur nominated Roli Yadav Mainpuri Lok Sabha by election targeted Akhilesh Yadav ANN Mainpuri Bypoll 2022: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी में उतारा उम्मीदवार, कहा- 'राजनीतिक तौर पर परिपक्व नहीं हैं अखिलेश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/bf05f925285e89afeb2000bb29714b0c1668303014696486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri Lok Sabha by election: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने यूपी (Uttar Pradesh) के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll 2022) में अपनी नवगठित पार्टी 'अधिकार सेना' के प्रत्याशी रोली यादव को मैदान में उतारने की घोषणा की है. एबीपी गंगा से बात करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में हम अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं, हम चाहते हैं कि जनता किसी का वोट बैंक न बने और निष्पक्ष भाव से सही प्रत्याशी को चुने. वहीं अमिताभ ने कहा कि व्यक्तिगत आंकलन किया जाए तो सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (SP candidate Dimple Yadav) इस चुनाव में सबसे आगे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) बड़े राजनीतिक खिलाड़ी हैं और उनको लेकर जो कुछ हुआ उससे लगता है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजनीतिक तौर पर परिपक्व नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर इस चुनाव में लगता है कि नेताजी के नाम पर ही डिंपल यादव को वोट मिलने जा रहे हैं.
देश के चर्चित आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर शनिवार को सुमेर सिंह किला स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर यहां उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी अधिकार सेना के प्रत्याशी के तौर पर करहल निवासी रोली यादव के नाम का ऐलान किया. रोली यादव इससे पहले समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं.
अखिलेश की परिपक्वता पर उठाया सवाल
इस मौके पर पूर्व आईपीएस ने व्यक्तिगत विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को मैनपुरी उपचुनाव में सबसे आगे बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में डिंपल यादव को नेताजी के नाम का फायदा जरूर मिलेगा. हालांकि अमिताभ ठाकुर ने शिवपाल को बड़ा राजनीति खिलाड़ी बताते हुए अखिलेश यादव की परिपक्वता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राजनीतिक तौर पर अभी भी अपरिपक्व हैं.
इस दौरान उनकी पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर एडवोकेट भी मौजूद रहीं. बता दें कि मैनपुरी से सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर सपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)