Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार (Yogi Adityanath Government) दोबारा बनने के बाद माफियाओं और अपराधियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस वजह से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है. कहीं बुलडोजर से उनका घर गिराया जा रहा है तो कहीं उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है. यूपी के इटावा (Etawah) में अपराध का पर्याय बन चुके अनीश उर्फ पासू पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर 47 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. चाकू चलाने से लेकर अनेक खतरनाक वारदातों को अंजाम दे चुके पासू की तलाश पुलिस कर रही थी. आज सुबह अपर जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी लाव लश्कर और बुलडोजर के साथ अनीश उर्फ पासू के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर जिला प्रशासन पहुंचा और बुलडोजर चलाया गया.
अपर जिलाधिकारी ने क्या बताया
इटावा के अपर जिलाधिकारी ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि, पासू एक अपराधी है और इसपर 45 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आज इसकी चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है, साथ ही इसके कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को भी तोड़ा गया है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक भू-माफिया भी है जो लोगों को धमकाया करता था और उनकी जमीनें अपने नाम से लिखवा लेता था. वह पैसा मांगने पर उनके साथ आपराधिक घटना कर दिया करता था.
एसपी सिटी ने इसपर क्या बताया
मौके पर पहुंचे इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि, इस पूरी बुलडोजर की कार्रवाई को ड्रोन कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है. अनीश उर्फ पासू बहुत ही खतरनाक किस्म का अपराधी है और यह लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेता था और लोगों को धमकाता रहता था. पूरे जनपद में इसके खिलाफ 4 दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश कर रही है. आज पुलिस और प्रशासन द्वारा इसका कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स जो बिना नक्शे के बना है को गिराने की कार्रवाई की जा रही है.
UP Politics: यूपी में उपचुनाव के एलान के बाद नितिन गडकरी से मिले जयंत चौधरी, क्या हैं सियासी संकेत?