UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य छोड़ेंगी पार्टी? योगी के मंत्री के इस बयान से मिले संकेत
Etawah: स्वामी प्रसाद मौर्य के नेताजी का उपहास उड़ाये जाने वाले बयान पर मंत्री Jaiveer Singh ने कहा कि वे सठिया गए हैं और उनके मूर्खतापूर्ण बयानों पर जनता ध्यान नहीं दे रही है.
Uttar Pradesh News: यूपी के इटावा (Etawah) में एक शादी कार्यक्रम में पहुंचें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Cabinet Minister Jaiveer Singh) ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात की. मंत्री जयवीर सिंह ने बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghamitra Maurya) के स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के विवादित बयान का समर्थन करने पर कहा कि, अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) होने में 1 साल का वक्त है, इसलिए अब संघमित्रा को निर्णय लेना पड़ेगा कि वे पार्टी के साथ खड़ी हैं या पिता के साथ हैं.
नेताजी को भारत रत्न की मांग पर क्या कहा
वहीं सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित में फैसले लेती है और जो जैसा डिजर्व करता है उसके मुताबिक भारत सरकार ने काम किया है. उन्हें लग रहा है कि नेताजी को सम्मान देने से उनका वोट खिसक सकता है, लेकिन हम राजनीति नहीं करते. इनकी जगह अगर सपा होती तो क्या किसी बीजेपी के लोगों को सम्मान देती? जब अखिलेश यादव, कल्याण सिंह की मृत्यु पर एक फूल अर्पित करने नहीं गए तो इसी से समझ लेना चाहिए. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, अखिलेश बड़े नेता हैं और अगर कभी प्रधानमंत्री बनें तो पिता को भारत रत्न दे दें.
वे (स्वामी प्रसाद मौर्य) सठिया गए हैं- मंत्री
बता दें कि संघमित्रा मौर्य ने अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान का समर्थन किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए नेताजी का उपहास उड़ाये जाने वाले बयान पर मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे सठिया गए हैं और उनके मूर्खतापूर्ण बयानों पर जनता ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश की चुप्पी स्वामी प्रसाद मौर्य का मौन समर्थन है. अगर नहीं है तो वे निर्णय लें और उनको पार्टी से बाहर निकलें.
UP Politics: BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने बढ़ाया बीजेपी का धर्मसंकट, क्या एक्शन लेगी पार्टी?