Uttar Pradesh News: साइबर अपराधियों (Cyber Crime) द्वारा एक व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर उत्तर प्रदेश में इटावा (Etawah) के डीएम अवनीश राय की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद साइबर सेल (Cyber Cell) ने व्हाट्सएप मोबाइल नंबर की जांच करने पर यह नंबर पश्चिम बंगाल (West Bengal) का निकल कर आया है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो ऑफिशियल नंबर एनआईसी की वेबसाइट पर दिए हुए हैं उन्हीं को एप्रोच करें.


डीएम ने की सतर्क रहने की अपील
सायबर अपराधियों के हौसले अब इतने ज्यादा बुलंद हैं कि उन्होंने अब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फ्रॉड करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय का फोटो एक व्हाट्सएप नंबर पर लगा कर ठगी का प्रयास किया गया. जानकारी मिलने पर इटावा डीएम ने जनपद के अधिकारियों और आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 


Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन


जिलाधिकारी ने क्या कहा
इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि, मेरी तस्वीर लगे हुए व्हाट्सएप नंबर 8650203144 से या किसी अन्य नंबर से कोई डिमांड आती है तो उसे इग्नोर कर दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें. साइबर सेल ने जांच करने पर पाया कि यह व्हाट्सएप नम्बर पश्चिम बंगाल का है लेकिन एरोप्लेन मोड पर नंबर लगे होने के कारण इस नंबर की सही लोकेशन नहीं ट्रेस हो पा रही है.


UP Board Class 9 & 11 Registration: यूपी बोर्ड ने जारी किया क्लास 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम, जानें – क्या है आवेदन की लास्ट डेट