Uttar Pradesh News: यूपी के इटावा (Etawah) में युवती को आई लव यू बोलने और अश्लील कमेंट करने से रोकने पर मोहल्ले के मनचलों ने लड़की के भाई और ताऊ पर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर (Firing Incident) कर दिया. दबंगों ने ताऊ की छाती पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दी. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस (Etawah Police) ने छेड़छाड़ और जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है.


मोहल्ले में दहशत
घटना की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने धारा 307 व   279 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार दो नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना से परिवार और मोहल्लेवासी काफी दहशत में हैं और अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.


पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित भाई ने बताया कि मोहल्ले के दबंग आरोपी बीते मंगलवार की शाम को नशे की हालत में मेरे घर के दरवाजे पर खड़ी छोटी बहन से अश्लील कमेंट करते हुए आई लव यू बोलने लगे. इस बात की शिकायत मेरे घर वालों द्वारा आरोपी के घर जाकर की गई जिससे गुस्से में आकर मंगलवार की सुबह आरोपी ने मुझे और मेरे भाई को घेरकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मैंने भी उसको थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्सा होकर वह थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ आकर जानलेवा फायर कर दिया और मेरे ताऊ की छाती पर असलहा रखकर गोली मारने की धमकी दी.


एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.


UP Nikay Chunav: यूपी सरकार ने OBC आरक्षण के लिए बनाया पांच सदस्यीय आयोग, छह महीने रहेगा कार्यकाल