Uttar Pradesh News: मध्य प्रदेश के सह प्रभारी और इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया (Etawah MP Ram Shankar Katheria ) ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को ऑफर दिया. सांसद ने कहा कि वे अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दें तो हम उन्हें मंत्री बनवा देंगे. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) जी के लिए जो बात कही थी वह भले ही बचकानी लहजे में कहीं गई हो लेकिन मैं गंभीरता से यह बात कह रहा हूं.
अखिलेश को मंत्री बनाने के लिए करेंगे सिफारिश-सांसद
सांसद कठेरिया ने कहा कि, जिस समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने बड़ी मेहनत से खड़ा किया था अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और कानून व्यवस्था ठप हो चुकी थी. उन्होंने कहा, अगर अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी नहीं चल रही है तो वह हमारे यहां आ जाएं हम इनके लिए सिफारिश करेंगे कि इन्हें मंत्री बनाया जाए.
शिवपाल यादव पर क्या कहा सांसद रामशंकर कठेरिया ने
शिवपाल यादव को लेकर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि, शिवपाल कहां जाते हैं किस पार्टी में जाते हैं यह उनका अपना फैसला होगा. अगर वे बीजेपी में आते हैं तो वे पार्टी आलाकमान से बात करेंगे. इस विषय पर मैं कुछ नहीं कह सकता.
नीतीश कुमार राजनीति से हो जाएंगे गायब-सांसद कठेरिया
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सांसद रामशंकर कठेरिया कहा कि, जिस तरह 2014 में विपक्ष को एक करने के लिए चंद्रबाबू नायडू निकले हुए थे उसी तरह नीतीश कुमार काम कर रहे हैं लेकिन जिस तरह चंद्रबाबू नायडू राजनीति से गायब हुए उसी तरह नीतीश कुमार भी 2024 के चुनाव के बाद राजनीति से गायब हो जाएंगे.