Etawah News: 17 साल बाद जेल से रिहा हुई महिला डाकू सरला जाटव, 14 साल की उम्र में उठाया था हथियार
UP News: उसे 2005 में इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसका नाम हत्या के प्रयास, अपहरण, जबरन वसूली आदि कई मामलों में दर्ज था. उसको पकड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.
![Etawah News: 17 साल बाद जेल से रिहा हुई महिला डाकू सरला जाटव, 14 साल की उम्र में उठाया था हथियार Etawah Uttar Pradesh Sarla Jatav female dacoit released from jail after 17 years arrested Etawah News: 17 साल बाद जेल से रिहा हुई महिला डाकू सरला जाटव, 14 साल की उम्र में उठाया था हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/fe25df2b031643720ca58ad98c97f9c81662353173268122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: महिला डाकू सरला जाटव (Female Dacoit Sarla Jatav) को आखिरकार यूपी की इटावा जेल (Etawah Jail) से रिहा कर दिया गया, जहां उसने 17 साल बिताए. उसके भाई विजय सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा रिहा किए जाने के बाद सरला शनिवार को जेल से बाहर आई. इटावा जेल के अधीक्षक राम धनी सिंह ने कहा कि जाटव को अदालत के आदेश पर रिहा कर दिया गया और वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर जमा हुए मीडियाकर्मियों से बात किए बिना जेल से निकल गई.
2005 में किया गया था गिरफ्तार
जाटव को दोषी ठहराया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. उसे 2005 में इटावा रेलवे स्टेशन (Etawah Railway Station) से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. उसका नाम हत्या के प्रयास, अपहरण, जबरन वसूली आदि कई मामलों में दर्ज था. उसको पकड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.
Hotel Levana Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
गिरोह की थी सक्रिय सदस्य
सरला जाटव को डकैत निर्भय गुर्जर ने उस समय अगवा कर लिया था, जब वह महज 11 साल की थी. उसे तंग घाटी के बीहड़ में ले जाया गया था. 14 साल की उम्र में उसकी शादी निर्भय गुर्जर के दत्तक पुत्र श्याम से कर दी गई और वह निर्भय गुर्जर के गिरोह की सक्रिय सदस्य बन गई.
फैशन में रखती थी दिलचस्पी
बीहड़ में रहने के बावजूद सरला जाटव बेहद खूबसूरत और फैशन में दिलचस्पी रखने के लिए जानी जाती थी. उस समय इटावा में तैनात रहे एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह तंग घाटी में जीन्स, ब्रांडेड शेड्स पहनने और मेकअप में दिलचस्पी रखने के लिए जानी जाती थी."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)