सपा से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह यादव की पत्नी शकुंतला देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) पहुंचे. आधे घंटे उनके आवास पर रुकने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिजली आपूर्ति पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर सरकार बदल जाती तो बिजली आपूर्ति सुधर जाती.
आजम खान पर क्या कहा
आजम खान के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है. बुलडोजर से दुकानें टूटने पर मिले मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि, जब मुख्यमंत्री को मुआवजा मिल सकता है तो आम लोगों को क्यों नहीं मिल सकता. बीजेपी बुनियादी मुद्दों पर बहस नहीं चाहती है. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. धन दौलत सिर्फ एक या दो प्रतिशत लोगों के पास आ जाएगी तो खुशहाली कैसे आएगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा, बीजेपी बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए लाउडस्पीकर पर बहस चाहेगी. डीजल-पेट्रोल का मुनाफा कहां जा रहा है यह नहीं बताना चाहती है. जहां देखो वहां बुलडोजर चल रहा है. जो विरोध करता है उसके लिए पुलिस भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी दुकानें तोड़ी और 200 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा ले लिया.
बिजली को लेकर क्या कहा
अखिलेश यादव ने कॉमन सिविल कोड का सवाल काट दिया और कहा कि आपको बिजली अधिक मिल रही होगी इसलिए पूछ रहे हो. उन्होंने विद्युत आपूर्ति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार बदल जाती तो बिजली सुधर जाती. कहीं भी बिजली का उत्पादन नहीं हुआ. बिजली बिल भरने के पैसे नहीं है तो जेल जाने की तैयारी करो.
जातिवाद पर क्या कहा
अखिलेश ने कहा, कोई ऐसा दिन नहीं होता है जिस दिन हत्याएं ना होती हों. पुलिस पिट रही है, पुलिस को मजबूरी में अपनी जान देनी पड़ रही है. पुलिस काम नहीं कर पा रही है. एक कोने से दूसरे कोने तक मुख्यमंत्री की जाति के लोग ही बैठे हुए हैं और ये लोग दूसरे दलों पर जातिवाद का आरोप लगाते थे.