Etawah Crime News: वाहन चोरी के मामले में इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी की बाइक भी बरामद की गई. अंतरजन्पदीय वाहन चोरी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थीं. पुलिस के लिए वाहन चोरी का खुलासा बड़ी चुनौती बन गया था. पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करने में मुखबिर की मदद ली. मुखबिर से जानकारी मिली कि वाहन चोर सफारी पार्क के पास पहुंचने वाला है. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. कोतवाली, फ़्रेंडस कॉलोनी, सिविल लाइन, बसरेहर थाना और एसओजी की टीम को मौके पर घेराबंदी करने के लिए भेजा गया.


मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में वाहन चोर


मौके पर पहुंचा वाहन चोर पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस की गोली बदमाश को लग गई. गोली लगने से घायल बदमाश भागने में सक्षम नहीं रह सका. वाहन चोर की तरफ से फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


खुफिया ठिकानों से आधा दर्जन बाइक जब्त


घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी का खुलासा हुआ. चोर की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने खुफिया ठिकाने से आधा दर्जन चोरी की बाइक जब्त कर ली. चोरी के बाद बदमाश बाइक को खुफिया ठिकाने पर छिपा देता था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ अभी जारी है. बाइक चोरी के पीछे बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूछताछ दोबारा शुरू की जाएगी.  


UP News: मुख्तार अंसारी और बेटे अब्बास पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लाखों की संपत्ति जब्त