(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Etawah News: वायरल ऑडियो ने खोली प्रशासन की पोल, गालीबाज तहसीलदार ने कबूली बात, अब DM ने लिया ये एक्शन
इटावा (Etawah) में तहसीलदार का फरियादी के साथ गाली गलौज और पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो रहा है. जिसका सच तहसीलदार ने कबूल किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों को जनता के साथ उचित व्यवहार करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं इटावा (Etawah) में सदर एक तहसील के तहसीलदार का फरियादी के साथ गाली गलौज और पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हुआ है. जिसमें तहसीलदार अपने फरियादी के साथ बेहद ही अभद्र भाषा गाली-गलौज करते हुए सुनाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो पर क्या बोला तहसीलदार
इस मामले पर तहसीलदार ने रुपये के लेनदेन से इनकार किया है. लेकिन वायरल ऑडियो में तहसीलदार ने माना है कि ऑडियो में गाली-गलौज करने वाले वो खुद हैं, उन्हीं की आवाज है. तहसीलदार सदर ने कहा कि फरियादी की समस्या का निराकरण करा दिया था. लेकिन बार-बार उसके मेरे पास आने से मैं तनाव में आ गया. मैं हाइपरटेंशन और शुगर की बीमारी से ग्रसित हूं. ऐसे में मैं जल्दी तनाव में आ जाता हूं. इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग मेरे द्वारा हो गया. अब देखने वाली बात है कि अगर तहसीलदार जैसे पद पर बैठे हुए अधिकारी तनाव में आकर जनता से इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो सरकार की छवि इन सारे प्रकरणों से कितनी धूमिल होगी.
तहलीसदार ने कबूला सच
इटावा में सदर तहसीलदार जगदीश सिंह का पैसे के लेन देन गाली गलौज ऑडियो वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान आने पर डीएम श्रुति सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. तहसीलदार ने मामले पर सफाई देते हुए पैसा लेनदेन से इनकार किया है. लेकिन तहसीलदार जगदीश सिंह ने एबीपी गंगा से इस बात को कबूला की वायरल ऑडियो में जो अभद्र भाषा प्रयोग किया जा रही है, वह उनकी खुद की है.
क्या है पूरा मामला
वर्तमान में सदर तहसीलदार जगदीश सिंह का एक ऑडियो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वह ताखा तहसील में तैनाती के दौरान रकवा बढ़ाये जाने के काम को लेकर एक लाख रुपए की रिश्वत को वापस मांगने वाले पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है.
जानकारी के अनुसार ताखा तहसील में पूर्व में तैनात रहे तहसीलदार जगदीश सिंह द्वारा वेदप्रकाश नाम के व्यक्ति से पैसा लिए जाने की बात सामने आई है. पैसे लेने के बाद तहसीलदार साहब का ट्रांसफर इटावा सदर हो गया है. जब पैसा देने वाले वेदप्रकाश का काम नहीं हुआ तो उन्होंने अपने पैसे को वापस मांगा, तो तहसीलदार लगातार समय मांगते रहे.
जिसके बाद तहसीलदार साहब से उनके आवास पर अपना पैसा लेने गए तहसीलदार ने पीड़ित को गाली गलौज देते हुए भगा दिया, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ सुनते दिख रहे हैं कि मैं तुमसे पैसे मांगने तुम्हारे घर नहीं गया था. जब आएगा तब दूंगा और गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. इस प्रकरण का वीडियो जिलाधिकारी श्रुति सिंह के पास पहुंचा है. जिसमें उन्होंने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-