Etawah Death: यूपी के इटावा (Etawah) में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां पर नसबंदी कराने आई महिला की ऑपरेशन (Operation) के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को लेकर एक्शन में आ गया है, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.


खबर के मुताबिक इटावा के बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी कैंप लगा हुआ था, जहां पर थाना चौबिया के शेखूपुर पचार के रहने वाले हरपाल सिंह की 30 साल की पत्नी संगीता देवी नसबंदी कराने आई थीं. नसबंदी का ऑपरेशन करते समय डॉक्टर की लापरवाही से गलत नस कट गई जिससे ब्लीडिंग होने लगी. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आनन-फानन में उसे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. 


परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विकास सचान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'आज हमारे यहां नसबंदी का कैंप लगा हुआ था, जिसमें डॉक्टर पीयूष तिवारी ऑपरेशन कर रहे थे. सात नंबर पर संगीता देवी पत्नी हरपाल सिंह का केस बिगड़ जाने से उसको सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.' 

पूरी घटना के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया है उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया की जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. नसबंदी शिविर में इस तरह की घटना स्वास्थ्य प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. 


ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पत्नी कौन हैं? जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी