Etawah: लड़की से छेड़खानी करने पर विवाद, युवक की पीट-पीटकर की हत्या, शव को ठिकाने लगाया
UP News: एसएसपी ने बताया कि जब मारपीट करने वाले युवकों को मालूम पड़ा कि मृत्यु हो गई है तो मृतक युवक के शव को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पिलुआ घाट के पास ले जाकर अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया.
Etawah News: इटावा (Etawah) के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकवा खुर्द में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगा दिया. इस मामले में इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें कन्हैया उर्फ गौरव व्यक्ति को मारपीट में काफी चोटें आ गई और तीन- चार घंटे बाद घायल युवक की मौत हो गई थी
एसएसपी ने बताया कि जब मारपीट करने वाले युवकों को मालूम पड़ा कि मृत्यु हो गई है तो मृतक युवक के शव को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पिलुआ घाट के पास ले जाकर अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया. पुलिस ने सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एक व्यक्ति जो मारपीट करने वाले लोगों का सहयोग कर रहा था उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और जल्द ही आरोपी गौरव सौरभ को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.
भाई को भी दी गई जान से मारने की धमकी
चकवा खुर्द में हुई मारपीट में युवक की मौत के बाद मृतक युवक के बड़े भाई विपिन कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते मेरे भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और उसकी हत्या कर दी. आरोपियों के खिलाफ गांव में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. सरेआम सभी के सामने मेरे भाई के साथ दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और आम पब्लिक देखती रही. उन दोनों का इतना खौफ है कि कोई भी उनके सामने तो क्या उनके पीछे भी उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता, मेरे भाई के शव को इन्होंने आग लगा दी. उन लोगों ने मुझे भी धमकी दी है. विपिन ने सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Cow Love Day: योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मनाया 'काऊ लव डे', गायों के बीच दिखा अनोखा अंदाज