रामपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है और एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मविश्वास देने की बात कर रही है। बावजूद इसके हर रोज महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से सरेराह मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, लेकिन वहां से गुजर रहे किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। जिसके बाद छात्रा ने किसी के मोबाइल से 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची छात्रा को अपने साथ थाने ले गई। जहां छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।


पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज


छात्र के अनुसार, वो घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, रास्ते में गांव के दो लड़कों ने उसकी साइकिल के आगे बाइक लगाकर उसे सड़क पर गिरा दिया और छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। हालांकि, छात्रा के साथ ये सबकुछ सरेराह हुआ, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। सड़क पर लड़के उसे मारते रहे और फिर वहां से फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने किसी के मोबाइल से 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और पुलिस उसे थाने ले आई, जहां पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।


पीड़ित की मां के साथ भी कर चुके हैं बदसलूकी


छात्रा की मानें, तो इससे पहले भी ये मनचले उसकी मां के साथ बदसलूकी कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने ग्राम वासियों से की, लेकिन मनचलों पर कोई शिकंजा नहीं कसा गया। जिसके बाद उन्होंने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अब छात्रा उन मनचलों को उनके किए की सजा दिलाना चाहती है।


आरोपितों की होगी जल्द गिरफ्तारी : पुलिस 


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं की छात्रा ने पुलिस में शिकायत की है कि एक लड़के ने उसकी साइकिल में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की। उसकी शिकायत पर स्वार थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी।