'अय्यारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद भी सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मकारों की पसंद बने हुए हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रर्दशन भी नहीं किया, लेकिन वो सबसे फेवरेट बने हुए है।
हाल ही में सिद्धार्थ ने मुराद खेतानी निर्मित एक्शन फिल्म को साइन किया है। फिल्म का नाम तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये जरूर बताया जा रहा है कि ये हिट तमिल फिल्म 'तडम' की हिंदी रीमेक होगी। फिल्म की शूटिंग इस साल मई महीने से शुरू हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन वर्द्धन केटकर कर रहे हैं। निर्देशक के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म होगी।
क्यों होगी ये फिल्म खास
सूत्रों के अनुसाल 'सिद्धार्थ अपने करियर में पहली बार डबल रोल करने जा रहे हैं। फिल्म से जुड़ी तमाम तैयारियां अभी चल रही हैं। टीम सिद्धार्थ के दोनों रूपों पर काम कर रही है। मेकर्स अब सिद्धार्थ के अपोजिट भूमिका निभाने के लिए एक अभिनेत्री की तलाश भी कर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ धांसू चेस सीक्वेंस भी नजर आएगा।
फिल्म की कहानी को कुछ ऐसी
फिल्म 'थडम' का निर्देशन मागीज थिरुमेनी द्वारा किया गया था। फिल्म में डबल रोल था। इस फिल्म को बाद में तेलुगू भाषा में भी बनाया गया था। ये फिल्म एक व्यापारी की कहानी है जिसका एक हमशक्ल होता है और ये हमशक्ल चोर और सट्टेबाज होता है।
साल के अंत में होगी रिलीज होगी फिल्म
सिद्धार्थ जल्द ही विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, जो 3 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि सिद्धार्थ की ये नई एक्शन फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।