देवरियाः देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम हुए. राज्य के देवरिया जिले में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं इस दौरान महिलाओं को कई प्रकार की अव्यवस्था से भी जूझना पड़ा.


देवरिया में हुआ महिलाओं का सम्मान


दरअसल देवरिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत टाउन हॉल परिसर के सभागार में एक वृहद कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि विदेश व्यापार मंत्री स्वतंत्र प्रभार और देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान थे. इस कार्यकम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.


कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था


महिलाओं के सम्मान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अव्यवस्था का भी बोलबाला रहा. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं दिखी. कार्यक्रम में महिलाएं अपने बैठने के लिए खुद कुर्सी लेकर सभागार में जाती दिखीं. इस पर सफाई देते हुए मंत्री जी ने कहा कि, महिलाओं की ज्यादा भीड़ के कारण ऐसी समस्या से जूझना पड़ा.


छात्राओं को मिली आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग


वहीं, इस दौरान विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल भी लगाये. सबसे शानदार तस्वीर ग्रैंड मास्टर अभय करण की थी जो छात्राओं को अपनी रक्षा करने का गुण निशुल्क सिखाते हुए दिखे. वह पूरे देश में घूमकर छात्राओं को निशुल्क ट्रेनिंग देने का कार्य करते हैं. वहीं इस मेले में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के कार्टून के जरिये नाट्य मंचन भी किया गया.


कार्यकम के दौरान अव्यवस्था का भी बोलबाला रहा. महिलाएं अपने बैठने के लिए खुद कुर्सी लेकर सभागार में जाती दिखी. बैठने तक कि समुचित व्यवस्था नहीं थी . इस मामले पर मंत्री जी ने कहा कि भीड़ अधिक थीं इस कारण ऐसा हुआ.


इसे भी पढ़ेंः
ममता, मोदी और मिथुन: बंगाल चुनाव में क्यों हावी है 'M' फ़ैक्टर


क्या सीएम ममता के गढ़ को तोड़ पाएंगे अमित शाह के बंसल