लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 6 हजार के पार हो गया है. राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने अहम आदेश दिया है.
राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनिंग होगी. साथ ही सैनिटाइजर के साथ ऑक्सीमीटर रखना भी अनिवार्य होगा. अगर किसी शख्स की रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आती है तो इसकी जानकारी सीएमओ या सीएचसी में देनी होगी.
बुधवार को 6 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि यूपी में बुधवार को कोरोना के 6023 मामले सामने आए हैं. इन मामलों के अलावा 40 लोगों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में 1484 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 31,987 हो गई है. महामारी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 6,04,979 हो गई है.
लखनऊ के बाद प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते प्रशासन ने ये कदम उठाया है. नाइट कर्फ्यू रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी. लखनऊ के बाद प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई. जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा.
ये भी पढ़ें: