Uttrakhand News : देवभूमि के नाम से जानि जाने वाली उत्तराखंड में हर साल ठंढ के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी यात्री आते हैं. हालांकि कोरोना काल के दौरान इनकी संख्या में कमी आई. कोरोना के मामलों में नरमी आते ही फिर से लोगों की भीड़ देवभूमि में जुटने लगी. अब एक बार फिर से कोरोना ने नए ओमिक्रोन वेरिएंट ने यात्रिओं के साथ ही सरकार के लिए भी खतरा बढ़ा दिया है.  कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. अगर आप उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं तो आपको भी सरकार की इस गाइडलाइन का पालन करना होगा. 

हम आपको केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बारे में बताते हैं-
यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल में RT-PCR रिपोर्ट के साथ यात्रा शुरु करने से 72 घंटे के अंतर कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का सत्यापन देना होगा.
एयर सुविधा पोर्टल के सत्यापन के नियम का ध्यान विमान कंपनियों को भी रखना होगा.
यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच होगी.
जो देश कोरोना ज्यादा जुझ रहे हैं वहां से आने वाले यात्रियों को 7 दिन से कम की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तब उन्हें 7 दिन क्वारंटाइन रखने के बाद 8वें दिन कोरोना टेस्ट कर के छोड़ा जाएगा, अगर वे यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेट रहना होगा.
कम कोरोना संक्रमण वाले देशों से आने पर लोगों को होम क्वारंटाइन रहना होगा.
बंदरगाह से आने वालों को भी इसी नियम का पालन करना होगा.

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी की है-
राज्य का सीमाओं से आने वालों की रैंडम टेस्टींग की जाएगी.
स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर का भी टेस्ट किया जाएगा.
जिला और ब्लॉक के सभी कंट्रोल रुम को 24x7 हेल्पलाइन नंबर के साथ चालु रखा जाएगा.
covid19.uk.gov.in and http://cdashboard.dcservice.in/ पर बेड रेस्ट और दवाइयों का ब्यौरा उपलब्ध होगा.
होम आइसोलेशन के दौरान मॉनेट्रींग टीम को हमेशा एक्टिव रखा जाएगा.


 


ये भी पढ़े-


Coronavirus Guidelines in UP: ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम


Chhattisgarh Corona Updates: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें 24 घंटे में कितने मामले सामने आए हैं