(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक महीने की बच्ची के पेट में था ट्यूमर...ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने जो देखा रह गए हैरान
इस ऑपरेशन को करनेवाले डॉक्टर गुप्ता की माने तो इस तरह का मामला दस लाख मामलें में ही कहीं देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि नवजात का पेट फूला हुआ था। जिसका परीक्षण करने पर डॉक्टर अरुण गुप्ता ने पाया कि नवजात के पेट में एक ट्यूमर है।
झांसी,एबीपी गंगा। झांसी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शहर के एक अस्पताल में एक महीने की मासूम के पेट में भ्रूण निकलने से डॉक्टर हैरान हैं। हालांकि डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर भ्रूण को पेट से निकाल दिया है। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों की टीम ने इसे परीक्षण के लिए भेज दिया है। बच्चे के पिता का नाम मुकेश है और ये सागर के रहनेवाले हैं।
इस ऑपरेशन को करनेवाले डॉक्टर गुप्ता की माने तो इस तरह का मामला दस लाख मामलें में ही कहीं देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि नवजात का पेट फूला हुआ था। जिसका परीक्षण करने पर डॉक्टर अरुण गुप्ता ने पाया कि नवजात के पेट में एक ट्यूमर है। जिसे निकालना जरूरी माना गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर गुप्ता ने काफी बड़ा ट्यूमर निकाला। इसका परीक्षण करने पर उसके भीतर एक मृत भ्रूण पाया गया। जिसके सिर व बाल थे।
उन्होंने बताया कि नवजात का पेट फूलना और उसका लगातार रोना इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि सब कुछ सामान्य नहीं है। जिसके बाद उसके ऑपरेशन के लिए बिना देर किए हुए पूरी व्यवस्था की गई। जिसमें पाया गया कि उसके पेट के टयूमर के भीतर एक मृत भ्रूण है। जिसके बाल और सिर बढ़ रहा था।