लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया आज एक नए रूप में देखेगी। उनका ये नया रूप आज रात 9 बजे आने वाले शो ''मैन वर्सेज वाइल्ड'' में नजर आएगा। एक शक्तिशाली और प्रभावी नेता के रूप में पूरी दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमा चुके प्रधानमंत्री मोदी एक नये अंदाज में दिखेंगे। इसे देखने के लिए आम आदमी से लेकर मंत्रियों तक में काफी उत्सुकता है।


पीएम मोदी प्रकृति के नजदीक: श्रीकांत शर्मा


प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी प्रकृति के प्रेमी हैं। जब वह गुजरात के सीएम थे तो वाइल्ड लाइफ के लिए बहुत काम किया। उनके समय में टाइगर रिजर्व एरिया, टाइगर बढें। ये उनका समर्पण, वाइल्ड लाइफ के लिए किया गया काम ही है। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी 17-18 साल की उम्र में ही हिमालय में रहने लगे।



जिसका जीवन देश को समर्पित उसे खतरों का डर नहीं: श्रीकांत


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का प्रकृति से नजदीक का नाता है। जहां तक बात खतरों की है तो जिसने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया हो उसके डरने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे व्यक्ति को खतरों से फर्क नहीं पड़ता। श्रीकांत शर्मा ने कहा की सभी को कार्यक्रम की प्रतीक्षा है। प्रोमो भी उत्सुकता से देखें। गौरतलब है कि ''मैन वर्सेज वाइल्ड'' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने भी शो के शूट को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। इस एपिसोड का शूट उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुआ है।