AMU के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने किया शारजील इमाम का बचाव, पुलवामा हमले पर भी दिया था विवादित बयान
शारजील इमाम के समर्थन में सज्जाद सुभान ने कहा कि इमाम ने एएमयू में एक स्पीच दी थी जिसमें कहा था कि असम को देश से कट होना चाहिए। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
![AMU के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने किया शारजील इमाम का बचाव, पुलवामा हमले पर भी दिया था विवादित बयान ex amu student union vice president controversial statement in favour of sharjeel imam AMU के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने किया शारजील इमाम का बचाव, पुलवामा हमले पर भी दिया था विवादित बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/27162732/caa-protest-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कश्मीरी छात्र नेता सज्जाद सुभान राठड़ ने शारजील इमाम के वीडियो सामने आने के बाद उसका बचाव किया है। सज्जाद ने शारजील इमाम को नेशनलिस्ट बताया है।
सज्जाद सुभान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमाम ने एएमयू में एक स्पीच दी थी जिसमें कहा था कि असम को देश से कट होना चाहिए। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। शरजील के कहने का मकसद था कि असम में जो सीएए व एनआरसी लाई गई है उसे देश में लागू करने की जरूरत नहीं है। इससे वहां अफरातफरी हुई है।
बता दें कि, पूर्वोत्तर और असम को भारत के नक्शे से मिटाने की बात करने वाले शरजील इमाम के खिलाफ असम पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली और बिहार पुलिस के साथ मिलकर शरजील की गिरफ्तारी का साझा प्रयास करने में जुटी है।
देश विरोधी बयान देने वाले शरजील की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में आयोजित प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए देशविरोधी बातें कही थीं।
SSP Aligarh Akash Kulhari: Two teams have been sent to arrest Sharjeel Imam (former JNU student & organiser of anti-CAA protest at Delhi's Shaheen Bagh). We are working in coordination with Delhi Police and Bihar Police. pic.twitter.com/wy1XnOAQUa
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2020
गौरतलब है कि आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी कर उनके चचेरे भाई समेत तीन लोग को लिया हिरासत में ले लिया गया है। केन्द्रीय एजेंसियों ने जहानाबाद पुलिस के साथ बीती देर रात शरजील के घर पर छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई शरजील के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस उनके दो रिश्तेदरों और कार चालक को हिरासत में लिया है।
यहां यह भी बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी सज्जाद सुभान राठड़ ने विवादास्पद बयान दिया था। सज्जाद ने इस मामले में भारतीय एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा करते हुए उस वक्त कहा था कि पुलवामा में हुए जवानों पर हमले में कहीं अपनी ही एजेंसियों का हाथ तो नहीं। सज्जाद ने आतंकी संगठन के समर्थन में ट्वीट करने वाले कश्मीरी छात्र वसीम बिलाल को भी निर्दोष बताया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)