अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कश्मीरी छात्र नेता सज्जाद सुभान राठड़ ने शारजील इमाम के वीडियो सामने आने के बाद उसका बचाव किया है। सज्जाद ने शारजील इमाम को नेशनलिस्ट बताया है।
सज्जाद सुभान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमाम ने एएमयू में एक स्पीच दी थी जिसमें कहा था कि असम को देश से कट होना चाहिए। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। शरजील के कहने का मकसद था कि असम में जो सीएए व एनआरसी लाई गई है उसे देश में लागू करने की जरूरत नहीं है। इससे वहां अफरातफरी हुई है।
बता दें कि, पूर्वोत्तर और असम को भारत के नक्शे से मिटाने की बात करने वाले शरजील इमाम के खिलाफ असम पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली और बिहार पुलिस के साथ मिलकर शरजील की गिरफ्तारी का साझा प्रयास करने में जुटी है।
देश विरोधी बयान देने वाले शरजील की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में आयोजित प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए देशविरोधी बातें कही थीं।
गौरतलब है कि आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी कर उनके चचेरे भाई समेत तीन लोग को लिया हिरासत में ले लिया गया है। केन्द्रीय एजेंसियों ने जहानाबाद पुलिस के साथ बीती देर रात शरजील के घर पर छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई शरजील के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस उनके दो रिश्तेदरों और कार चालक को हिरासत में लिया है।
यहां यह भी बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी सज्जाद सुभान राठड़ ने विवादास्पद बयान दिया था। सज्जाद ने इस मामले में भारतीय एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा करते हुए उस वक्त कहा था कि पुलवामा में हुए जवानों पर हमले में कहीं अपनी ही एजेंसियों का हाथ तो नहीं। सज्जाद ने आतंकी संगठन के समर्थन में ट्वीट करने वाले कश्मीरी छात्र वसीम बिलाल को भी निर्दोष बताया था।