लखनऊ: समाजवादी पार्टी लगातार दूसरे दलों में सेंध कर अपना कुनबा बढ़ रही है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बाल कुमार पटेल सपा में शामिल हो गये हैं. आपको बता दें कि बाल कुमार पटेल डकैत ददुआ के भाई हैं. वे पहले सपा में ही थे फिर 2019 में कांग्रेस में चले गए थे.
इन लोगों ने थामा सपा का दामन
वहीं, पट्टी प्रतापगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने भी सोमवार को सपा ज्वाइन कर ली. सपा ने बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर झटका देते हुये पूर्व सांसद कैलाश यादव को भी पार्टी में शामिल कर लिया. सिलसिला यहां तक ही नहीं रुका. 2019 लोकसभा चुनाव में सीतापुर की कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी रही कैसर जहां ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. यही नहीं, कैसर जहां के पति व बसपा के पूर्व विधायक जासमीर अंसारी और पूर्व चेयरमैन कांग्रेस नेता आशीष मिश्र ने सपा में अपनी आस्था जताई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
2022 की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव हर दल में सेंधमारी कर रहे हैं. पटेल समाज के बड़े नेता के सपा में आने के पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही पूर्वांचल की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा. सपा प्रमुख दूसरे दलों के दिग्गजों को सपा में शामल करने में जुटे हैं.