गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र गोयल का कोरोना के चलते निधन हो गया है. सुरेंद्र गोयल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुरेंद्र गोयल विधायक और नगर निगम के चेयरमैन भी रह चुके थे.


27 जुलाई को हुए थे भर्ती
सुरेंद्र गोयल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोयल निधन के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है.


यूपी कांग्रेस ने जताया दुख
सुरेंद्र गोयल के निधन पर कांग्रेस की यूपी इकाई ने शोक जताया है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "गाजियाबाद के पूर्व सांसद श्री सुरेंद्र गोयल जी का कोरोना के कारण निधन हो गया. वे एक जुझारू नेता थे. पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें.





ये भी पढ़ें:



यूपी: लखनऊ में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बना रेट कार्ड, CMO को भेजनी होगी बिल की कॉपी


यूपी: गौतमबुद्ध नगर में शराब पीकर महिलाओं को परेशान करने वाले 38 गिरफ्तार, ‘महिला स्वयं सिद्ध’ ने की कार्रवाई