Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने शेयर की शादी की तस्वीरें, दीपिका को किया कॉपी
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों हैपिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। पति शलभ डांग संग वो हैप्पी स्पेस में है। वहीं काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
काम्या पंजाबी ने पिछले दिनों शलभ डांग के साथ धूमधाम से शादी रचाई। इसके बाद कई सारी तस्वीरें शादी समारोह से सामने आईं। काम्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
आपको बता दें, शादी से जुड़े सारे रिवाजों के अपडेट्स काम्या पंजाबी ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थीं। शादी के जोड़े में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही थी। काम्या पंजाबी ने शादी के दिन लाल रंग का हैवी लहंगा पहना था।
काम्या पंजाबी ने अपने शादी के जोड़े को लेकर दीपिका पादुकोण कॉपी किया था। जी हां, लहंगे में जो वर्क किया गया है उस पर 'सदा सौभाग्यवती भव:' और 'काम्या वेड्स शलभ' लिखा हुआ है। शायद आपको याद होगा दीपिका पादुकोण ने भी शादी के दिन जो चुनरी पहनी थी उस पर भी 'सदा सौभाग्यवती भव:' लिखा हुआ था।
काम्या पंजाबी ने अपनी शादी के बाद कॉकटेल पार्टी भी रखी थी, जिसमें सभी सितारे नजर आए। काम्या पंजाबी के कॉकटेल आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। कॉकटेल पार्टी में काम्या पंजाबी अपने पति के साथ मस्ती करती भी दिखी।
View this post on InstagramMy life in my arms ️ @shalabhdang Pic credit @theglamweddingofficial
काम्या पंजाबी ने अपनी मेहंदी की रस्म की फोटो भी शेयर की, जिसमें वो सोफे पर बैठीं मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं और खिलखिला रही हैं। काम्या ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है।
काम्या ने वेडिंग रिसेप्शन में गहरे हरे रंग का गोल्डन कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना था। हाथ में चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए काम्या बहुत खूबसूरत लग रही थीं। काम्या पंजाबी हाथ में रेड वाइन का गलास लेते पोज देती दिखी।
View this post on InstagramHappy Valentines Day Husband ️ @shalabhdang Pic credit: @theglamweddingofficial
हल्दी की रस्म के दौरान काम्या ने व्हाइट और येलो कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी है। काम्या के गालों और हाथों पर हल्दी लगी हुई है।
View this post on Instagram#shubhmangalkasha #haldi @theglamweddingofficial @shalabhdang Earings: @jewelsiya_official
आपको बता दें, एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने निगेटिव किरदारों से फेमस हुई हैं। काम्या पंजाबी को सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन में 'सिंदुरा' के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभीनेत्री के कईं पुरस्कार भी मिले हैं। काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है और काम्या का पहला विवाह बंटी नेगी से हुआ था।