Brij Lal Attacks On Akhilesh Yadav: मोदी सरकार (Modi Government) के 9 साल बेमिसाल पर उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे पूर्व डीजीपी और बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने प्रदेश के आपराधिक इतिहास का जिक्र कर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. बृजलाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आजीवन कारावास हुआ है लेकिन अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है, कुछ कहकर दिखाए.


बृजलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधी और आतंकवादियों को पालती थी लेकिन अब योगी राज में इनकी कमर तोड़ी जा रही है. साथ ही पांच लाख के इनामी डॉन बदन सिंह बद्दो पर उन्होंने कहा कि वो बेहद शातिर है, बड़े अपराधी धराशाही हो रहे हैं, इसका भी जल्द नंबर आएगा, वो विदेश नहीं बल्कि देश में बैठा है.


'यूपी में 80 सीट जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी बीजेपी'


इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने यूपी और देश में हुए तमाम बम ब्लास्ट पर सपा के अलावा कांग्रेस को भी घेरा. राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद ने कहा कि उनका अहम देखिए, माफी नहीं मांगी और यही हाल रहा था बचा-खुचा भी चला जाएगा. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने गठबंधन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2019 में गठबंधन क्या हुआ सबने देखा, इस बार बीजेपी यूपी में 80 सीट जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी.


बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज


गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ के डॉन बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी पर शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. बद्दो के खिलाफ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने इनाम की धनराशि 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने की संस्तुति की थी. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इनाम की धनराशि बढ़ाने का शासनादेश जारी कर दिया. बद्दो के खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह 28 मार्च, 2019 को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था, जिसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: गैंगस्टर केस में मिली 10 साल की सजा के खिलाफ मुख्तार अंसारी की अपील मंजूर, HC में होगी सुनवाई