Ballia News: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर बलिया से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, विवादों से रहा है नाता
पूर्व आईपीसी अधिकारी अमिताभ ठाकुर 2024 में बलिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अधिकार सेना पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
UP News: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में खड़े होने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में यूपी के बलिया (Ballia) से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अमिताभ ठाकुर अपनी अधिकार सेना पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.
इसलिए अमिताभ ठाकुर ने बलिया को चुनाव
अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इस वीडियो में कहा, 'मैं नव गठित अधिकार सेना पार्टी से लोकसभा का चुनाव बलिया से लड़ूंगा. मैंने बलिया को इसलिए चुना है क्योंकि बागी बलिया के नाम से विख्यात यह वीरों की भूमि है और शुरू से ही परिवर्तन की भूमि मानी गई है.' अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि उन्होंने यूपी के बलिया को उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की वजह से भी चुना है.
उन्होंने इस वीडियो संदेश में कहा कि वह एक बेहतर समाज बनाने के निरंतर प्रयासरत रहे जय प्रकाश नारायण और चंद्रशेखर की धरती की ईमानदारी से सेवा करना चाहते हैं. बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन उस वक्त जेल में होने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे.
विवादों से कैसा है नाता?
अमिताभ ठाकुर का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब पिछले साल अगस्त में रेप आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने और पीड़िता को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, पिछले साल 16 अगस्त को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया था. पीड़िता ने फेसबुक लाइव पर पुलिस अधिकारियों का नाम लिया था जिनमें अमिताभ ठाकुर का नाम भी शामिल था. हालांकि मार्च 2022 में उन्हें जमानत मिल गई थी. ऐसा कहा जाता है कि जब उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस की टीम पहुंची तो उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया था.
ये भी पढ़ें -
Amroha News: चंदन तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 63 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क