UP PF Scam पूर्व एमडी एपी मिश्रा की कोर्ट में पेशी आज, सरकार ने बड़े वकीलों को लगाया
यूपी में फंड घोटाले में गिरफ्तार पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। EOW की टीम कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग करेगी। अपना पक्ष रखने के लिये सरकार ने बड़ी वकीलों को लगाया है।
![UP PF Scam पूर्व एमडी एपी मिश्रा की कोर्ट में पेशी आज, सरकार ने बड़े वकीलों को लगाया Ex MD power corporation AP Mishra produced in Court UP PF Scam पूर्व एमडी एपी मिश्रा की कोर्ट में पेशी आज, सरकार ने बड़े वकीलों को लगाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/05193305/apmishra-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपीपीसीएल घोटाले में आज का दिन अहम है। मंगलवार को गिरफ्तार यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW)की टीम उन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले सिविल अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया। घोटाले के सबूत इकट्ठा करने के लिए एपी मिश्रा के साथ ईओडब्ल्यू की छापेमारी जारी है।
कोर्ट में बेहतर पैरवी के लिए सरकार की तरफ से बड़े वकीलों को लगाया गया है। आज एपी मिश्रा की कोर्ट में पेशी के साथ गिरफ्तार पीके गुप्ता और सुधांशु द्विवेदी की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी। इस महाघोटाले में पॉवर कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी और इम्पलाइज ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)