झांसी: यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ने पड़ोसी से की मारपीट, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके रवींद्र शुक्ल ने पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स की पिटाई की है। वीडियो सामने आने के बाद ये खबर सुर्खियों में हैं।
झांसी, एबीपी गंगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ चुनावी रैलियों में कहते थे कि गुंडे उत्तर प्रदेश से बाहर हो जाएंगे या फिर वहां होंगे जहां वह कल्पना नहीं कर सकते। इसके उलट उनकी ही पार्टी के कुछ लोग सरकार की किरिकिरी कराने में लगे हुये हैं। भारतीय जनता पार्टी के कल्याण सिंह सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री रहे रविंद्र शुक्ल ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग के साथ मारपीट की है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहे झांसी के भाजपा के कद्दावर नेता पंडित रविंद्र शुक्ल हैं। भारतीय जनता पार्टी की कल्याण सिंह सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं। यह झांसी शहर से चार बार विधायक भी रह चुके हैं, बड़े दिग्गज नेता हैं। पड़ोस में रहने वाले कुशवाहा परिवार से तनातनी थी, जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था। इसी विवाद को निपटाने के लिए भाजपा नेता रविंद्र शुक्ल गए हुए थे। रविंद्र शुक्ल के बेटे निशांत शुक्ला का आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने मेरे पिताजी के साथ अभद्रता कर दी, इसी वजह से उन्होंने किसी को धक्का मार दिया। फिलहाल अ पुलिस में किसी ने शिकायत नहीं की है।