Ex Minister Rangnath Mishra Praises CM Yogi: बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा (Rangnath Mishra) को बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी किया गया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि, सपा की सरकार में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के इशारे पर उन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें कोर्ट ने उनको लगभग सभी मामलों में बरी किया है. वहीं, पूर्व मंत्री ने विधायक विजय मिश्रा सहित तमाम अपराधियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज को खूब बधाई दी है और कहा कि, सूबे में हो रही कार्रवाई किसी जाति और ब्राह्मण के खिलाफ नहीं है, यह तो एक अपराधी के खिलाफ है, जो आगे भी होनी चाहिए. वहीं, ढाई साल जेल में बिताने की बात पर पूर्व मंत्री के आखों से आसू छलके और बोलते बोलते दो मिनट तक उनकी आवाज बंद हो गई.
बाहुबली पर कार्रवाई के लिए सीएम योगी की तारीफ
भाजपा से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने वाले भदोही जिले के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा भाजपा सरकारों में गृह और बिजली मंत्री के साथ कई पदों पर रह चुके हैं. उसके बाद बसपा सरकार में भी वह माध्यमिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. 2012 में उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में और इस दौरान उन पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. जिनमे आय से अधिक संपत्ति, लैकफेड सहित अधिकतर मामलों में कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है. सभी मामलों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व बसपा के बड़े नेता रंगनाथ मिश्रा ने कहा कि, भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के इशारों पर उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि, विधायक विजय मिश्रा एक दुर्दांत अपराधी है और उस पर जिस तरह से भाजपा सरकार में कार्रवाई हो रही है इसके लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं.
अपराधी की कोई जाति नहीं होती
साथ ही उन्होंने कहा कि, विजय मिश्रा पर हो रही कार्रवाई को ब्राह्मण पर हो रही कार्रवाई के हिसाब से नहीं देखना चाहिए, अगर किसी अपराधी को जाति से देखेंगे तो किसी अपराधी पर कार्रवाई नहीं होगी. अपराधी अपराधी होता है और अपराधी पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज कर रहे हैं. बाहुबली विजय की जान पूर्व मंत्री द्वारा बचाए जाने के सवाल पर कहा कि, इंसानों से प्रेम है लेकिन अपराधियों से नहीं, एक कुत्ते बिल्ली की भी जान बचाऊंगा अगर वो मर रहा होगा. पूर्व मंत्री ने मानवाधिकार के अधिकारी ओपी दीक्षित के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, इनके विजय मिश्रा से करीबी संबंध है, इनका केस ट्रांसफर करने के लिए सिफारिश की थी और हम सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज चाहेंगे कि, प्रदेश में ऐसे सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की जांच कर इनको भी जेल भेजने का काम करें जो अपराधियों और माफियाओं से संबंध रखते हैं तो सभ्य समाज के लिए और बेहतर होगा.
वहीं, दो घंटे चले इस प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा बीते दिनों को याद करते हुए भावुक भी हुए आंखों से आंसू भी निकले और एक समय ऐसा आया की बोलते हुए उनका गला भर आया और कुछ देर के लिए मौन हो गए और मंत्री के आंसू निकलने पर माहौल गमगीन हो गया.
ये भी पढ़ें.