Watch: तिरंगा फहराने पर फूल की जगह गिरी ईंट, मुख्य अतिथि हुए घायल, देखें वायरल वीडियो
UP News: विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मुताबिक एक दिन पहले ही तिरंगा की गुंबद लगाई गई थी. तिरंगे की डोरी खींचते समय गुंबद की ईंट गिर गई. यह ईंट ही मुख्य अतिथि के पेट के नीचे के हिस्से में लगी.
उत्तर प्रदेश के मथुरा के बलदेव के गांव सेलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन एक हादसा हो गया. इस हादसे ने सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की पोल खोलकर भी रख दी. दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन जब झंडा रोहण के लिए विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक करन सिंह आए थे. उन्होंने जैसे ही झंडारोहण के लिए रस्सी खींची ऊपर से एक ईंट उनके ऊपर गिर गई. इसके बाद झंडे से फूल गिरे.इसका किसी ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कहां की है यह घटना
यह घटना मथुरा जिले के सेलखेड़ा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है. वहां ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक करन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्हें झंडा फहराना था. झंडा फहराने के लिए जैसे ही उन्होंने रस्सी खिंची, ऊपर से ईंट गिरी. यह ईंट करन सिंह के ऊपर गिरी. ईंट से चोट लगते ही वो गिर गए. इसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईंट से चोट लगते ही वो नीचे जमीन पर गिर जाते हैं और कुछ लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़ते हैं.
आफ़त का कुछ नही पता कब कहा किस रूप में आ जाए ! pic.twitter.com/L4gSL7VCXb
— kapil tyagi (@KapiltyagiIND) February 4, 2023
क्या कहना है प्रधानाध्यापक का
इस विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत काम कराया जा रहा है.विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश भारती ने मीडिया को बताया कि विद्यालय की छत से बारिश में पानी आता है. इसकी शिकायत कई बार सचिव, प्रधान और अन्य लोगों को की गई है. एक दिन पहले ही तिरंगा की गुंबद लगाई गई थी. तिरंगे की डोरी खींचते समय गुंबद की ईंट गिर गई. यह ईंट ही मुख्य अतिथि के पेट के नीचे के हिस्से में लगी. हालांकि उनको ज्यादा चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें