उत्तर प्रदेश के मथुरा के बलदेव के गांव सेलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन एक हादसा हो गया. इस हादसे ने सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की पोल खोलकर भी रख दी. दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन जब झंडा रोहण के लिए विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक करन सिंह आए थे. उन्होंने जैसे ही झंडारोहण के लिए रस्सी खींची ऊपर से एक ईंट उनके ऊपर गिर गई. इसके बाद झंडे से फूल गिरे.इसका किसी ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.



कहां की है यह घटना


यह घटना मथुरा जिले के सेलखेड़ा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है. वहां ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक करन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्हें झंडा फहराना था. झंडा फहराने के लिए जैसे ही उन्होंने रस्सी खिंची, ऊपर से ईंट गिरी. यह ईंट करन सिंह के ऊपर गिरी. ईंट से चोट लगते ही वो गिर गए. इसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईंट से चोट लगते ही वो नीचे जमीन पर गिर जाते हैं और कुछ लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़ते हैं. 






क्या कहना है प्रधानाध्यापक का


इस विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत काम कराया जा रहा है.विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश भारती ने मीडिया को बताया कि विद्यालय की छत से बारिश में पानी आता है. इसकी शिकायत कई बार सचिव, प्रधान और अन्य लोगों को की गई है. एक दिन पहले ही तिरंगा की गुंबद लगाई गई थी. तिरंगे की डोरी खींचते समय गुंबद की ईंट गिर गई. यह ईंट ही मुख्य अतिथि के पेट के नीचे के हिस्से में लगी. हालांकि उनको ज्यादा चोट नहीं आई.


ये भी पढ़ें


Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस के उस दोहे का मतलब बताएंगे सीएम योगी, जिसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने खड़े किए हैं सवाल