इलाहाबाद, एबीपी गंगा। पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद युनिवर्सिटी में एक बार फिर खूनी खेल खेला गया है। सेंट्रल युनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में आज तड़के एक पूर्व छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। छात्र की हत्या का आरोप युनिवर्सिटी के एक मौजूदा छात्र पर लगा है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी और उसके साथी फरार हैं।


पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपी छात्र ने तीन दिन पहले ही युनिवर्सिटी प्रशासन से मृतक पूर्व छात्र के खिलाफ परेशान करने व धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। आशंका है कि उसी विवाद में देर रात झड़प हुई और फायरिंग में पूर्व छात्र की मौत हो गई।


इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई कर रहे पीसीबी हॉस्टल में रहने वाले छात्र आदर्श त्रिपाठी ने तीन दिन पहले चीफ प्रॉक्टर से मुलाकात कर उनसे रोहित शुक्ल के खिलाफ शिकायत की थी। रोहित शुक्ल सेंट्रल युनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और पिछले सत्र में यहां से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। देर रात रोहित शुक्ल पीसीबी हॉस्टल पहुंचा। रात करीब तीन बजे हुई फायरिंग में रोहित को गोली लगी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।


फायरिंग का आरोप आदर्श त्रिपाठी व उसके दो अन्य साथियों पर लगा है। पूर्व छात्र रोहित शुक्ल इतनी रात को हॉस्टल क्यों गया और किस बात पर फायरिंग हुई, इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल यह भी साफ़ नहीं है कि फायरिंग कर हत्या करने के आरोपी रोहित शुक्ल के साथ मौजूद दो अन्य युवक युनिवर्सिटी के छात्र हैं या नहीं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।