UP NEWS: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है. अध्यापकों को जांच के दौरान कई उत्तर पुस्तिकाओं में 500 रुपए तक मिल रहे हैं. कॉपियों में नोट रखकर छात्रों ने अध्यापकों से पास करने की गुहार लगाई है. एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा- 'माता-पिता को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं. कोविड के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं हो सकी है. कोचिंग भी नहीं कर सका. मेरे पास रुपए नहीं थे इसलिए कॉपी में नहीं रख सका. मुझे 65-70 अंक दे दीजिए गुरुजी. मोबाइल नंबर लिखा है आप बता दीजिएगा तो मैं आपको गूगल पे कर दूंगा.'
यह संदेश सोमवार को परीक्षक को कक्षा 12 की गणित की उत्तर पुस्तिका में मिला
वहीं एक अंग्रेजी की कॉपी में एक छात्रा ने लिखा 'गुरुजी मुझे अंग्रेजी में पास कर दीजिए. मुझे एक लड़का पसंद है. मैं फेल हो गई तो लड़का हाथ से निकल जाएगा.' यह तो केवल एक दो संदेश हैं. परीक्षकों के नाम ऐसे संदेशों की लंबी फेहरिस्त है. पास करने के संदेश के साथ ही परीक्षार्थियों ने 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक कॉपियों में रखे हैं.
मनाही के बाद भी मूल्यांकन केंद्र में घुसे शिक्षक नेता
यूपी बोर्ड की कॉपियों का इस बार सीसीटीवी कैमरे कि निगरानी में मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके इतर परीक्षकों के अलावा किसी और व्यक्ति को उत्तर पुस्तिका जांच केंद्र में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके मेरठ स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज में कॉपी मूल्यांकन के दौरान माध्यमिक शिक्षक संग के एक गुट के नेता व पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंच गए. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.
यह भी पढ़ें: