Raebareli Excise Department: उत्तर प्रदेश में कच्ची शराब से हो रही मौतों को देखते हुए  रायबरेली आबकारी विभाग की एक नई पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में कठपुतली नाच और जादू के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें, कच्ची शराब बनाने वालों और पीने वालों दोनों को उसके दोष बताकर जागरूक किया गया. सदर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों और चौराहों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. 


लोगों को किया जा रहा है जागरूक
रायबरेली के आबकारी विभाग में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की नई पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. कच्ची शराब से हो रही मौतों को लेकर आबकारी विभाग लगातार छापेमारी तो कर ही रहा है साथ ही कठपुतली नाच और जादू के माध्यम से कच्ची शराब बनाने वालों, इसका सेवन करने वाले लोगों को जागरूक भी किया गया. लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. 


हो जाती है मौत
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सिरसा घाट, मोती का पुरवा, दुर्गागंज बाजार, कोरिहर सहित दर्जनों गांवों और चौराहों पर नुक्कड़ सभा करके लोगों को जादू दिखाने और कठपुतली नाच दिखाने के साथ-साथ कच्ची शराब से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया गया. आबकारी इंस्पेक्टर ने अपने संबोधन में बताया कि कच्ची शराब बनाते समय यूरिया, नौसादर और अन्य हानिकारक पदार्थ मिलाए जाते हैं जो लिवर के साथ-साथ आदमी को अंधा तक बना देती है. इतना ही नहीं मिथाइल अल्कोहल और अन्य केमिकल मिलाने के बाद लोगों की मौत भी हो जाती है. लिहाजा, अवैध कच्ची शराब का सेवन किसी भी कीमत पर ना करें. 


सरकार भी है सख्त 
इतना ही नहीं आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर सरकार ने भी सख्ती की है. इसमें पकड़े जाने वाले लोगों पर सख्त कानून बना है. आजीवन कारावास के साथ साथ अन्य गंभीर सजा भी देने का प्रावधान बना लिया गया है. लिहाजा, अवैध कच्ची शराब का निर्माण किसी भी कीमत पर ना करें. किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर अपने परिवार का पालन पोषण करें. 


चर्चा का विषय बनी हुई है पहल
रायबरेली में आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के साथ-साथ जादू और कठपुतली नाच के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है. जिससे लोगों के अंदर अवैध कच्ची शराब के सेवन और निर्माण दोनों के ना करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल, रायबरेली आबकारी विभाग की ये पहल समूचे जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें:


नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, भूमि कानून संशोधन को बताया जरूरी