उत्तर प्रदेश: पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर में मुखबिर की सूचना से अवैध शराब की कारोबारी महिला को आबकारी विभाग की टीम ने तीन बोतल कच्ची शराब सहित पकड़ लिया. पूरनपुर कोतवाली के मोहल्ला हबीबगंज का मामला है. आबकारी विभाग की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर पूरनपुर पुलिस के सुपुर्द किया.


आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


मोहल्ला हबीबगंज गोटिया में महिला को 30 लीटर कच्ची शराब सहित आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर पीलीभीत जेल भेज दिया. साथ ही टीम ने बताया गया कि पूरनपुर में कुल चार जगह छापेमारी की गई थी जिसमें एक महिला को रंगे हाथों भट्टी सहित 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.


मामले में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


दीपेंद्र त्रिपाठी स्पेक्टर आबकारी विभाग पीलीभीत ने बताया कि महिला ने अपने घर में चूल्हे पर अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने साथ आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौकेसे अवैध शराब बनाने के उपरकण सहित 30 लीटर शराब व 100 किलो लाह बरमाद कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. साथ ही इलाके में अग्रिम कार्रवाई कर दो फरार आरोपियों की तलाष की जा रही है.


यह भी पढ़ें.


पुलवामा पर पाकिस्तान का कबूलनामा: बिना नाम लिए राहुल पर मोदी का हमला, कहा- कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं


कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में हुई 551 लोगों की मौत, करीब 50 हजार नए मामले दर्ज