Raebareli News: रायबरेली में अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. अवैध कच्ची शराब की बरामदगी के साथ सैकड़ों कुंतल लहन नष्ट किया जा रहा है. गुरबख्श थाना क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा सहित अन्य गांव के जंगलों में छापेमारी की गई. वहां से लगभग 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई और लगभग 12 कुंतल लहन नष्ट किया गया. चार लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया.


चार पर मुकदमा
अवैध कच्ची शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में आबकारी की टीमों ने ठकुराइन खेड़ा, घाटमपुर, बसहानाला आदि गांवो में आसपास के जंगलों और खेतों में दबिश दी.  साथ ही मौके पर धधक रही भट्ठियों को भी आबकारी टीम ने तोड़ा. अवैध शराब निर्माण में संलिप्त चार लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया.


ड्रोन के माध्यम से ढूंढा जा रहा
रायबरेली में कच्ची शराब एक कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है. आबकारी टीम इसे तोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ  ग्रामीणों को समझा-बुझाकर इस उद्योग से हटाने का काम भी आबकारी निरीक्षक अजय कुमार बखूबी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कभी कठपुतली नाच के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो कभी ड्रोन कैमरे के माध्यम से जंगलों में अवैध शराब निर्माण कर रहे लोगों को ढूंढने का काम किया जा रहा है.  


लगातार दबिश
आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया, डीएम व  आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है.  बीते दिन भी ठकुराइन खेड़ा, बसहा नाला सहित अन्य गांवों व जंगलों में दबिश दी गई. जहां से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई और लगभग 12 सौ कुंतल लहन नष्ट किया गया. साथ ही इसमें संलिप्त चार लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


Hapur News: शुगर मिल मालिक के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार, सामान भी बरामद


UP Election 2022: सीएम योगी ने विपक्षी दलों की गिरगिट से की तुलना, लोगों को झांसे में न आने की दी नसीहत