गोरखपुर. आबकारी विभाग ने छापा मारकर 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है. इसके साथ ही अवैध शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है. पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. लिहाजा आबकारी विभाग ने पादरी बाजार में अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली. इस दौरान 45 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की गई. आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने के लिए रखे गए लहन और भट्ठियों को नष्ट करने की कार्रवाई की.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई थाना शाहपुर अन्तर्गत पादरी बाजार में की है. आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक अरविंद मिश्रा और आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. दबिश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया. इस मामले में दो केस भी दर्ज किए गए हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार
आबकारी निरीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि शाहपुर के पादरीबाजार में टीम ने छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्हें जमानत दे दी गई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायत चुनाव और होली के त्योहार को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: