Gorakhpur Excise Department: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में 8 लोगों की मौत के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम एक्‍शन मोड में आ गई है. टीम ने 2 दिनों में छापेमारी कर 118 लीटर अवैध कच्‍ची शराब (illegal liquor) बरामद की है. टीम ने कई स्‍थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध कच्‍ची शराब बरामद की है. अवैध कच्‍ची शराब बेचने वालों के बीच छापेमारी (Raid) से हड़कंप मच गया है. टीम ने 3 आरोपियों के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत किया है. इस बीच पुलिस (Police) टीम ने अवैध कच्‍ची शराब के गोरखधंधे में लिप्‍त एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. इसके अलावा पुलिस टीम ने 2 थानाक्षेत्रों से अवैध कच्‍ची शराब बेचने वाली महिला समेत कुल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.


लगातार दी जा रही है दबिश 
गोरखपुर के आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर 2 राकेश कुमार त्रिपाठी और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 सहजनवां अरविंद सिंह के नेतृत्‍व में दबिश दी गई. मंगलवार की रात और बुधवार की भोर में दी गई दबिश में रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के महेवा, गीडा थानाक्षेत्र के जवाहर चक, राजघाट थानाक्षेत्र के चकरा अव्‍वल, हावर्ट बंधा और पुलिस टीम द्वारा बेलघाट के धमचिया गांव से अनिल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 20 लीटर अवैध कच्‍ची शराब, 300 ग्राम नौसादर, 250 ग्राम यूरिया बरामद की गई है. इसके अलावा गुलरिहा पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्‍ची शराब के साथ गुलरिहा के सरैया गांव के रहने वाले गजनाथ निषाद और सिरजा देवी को गिरफ्तार किया है.


चलाया जा रहा है अभियान 
गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर 2 राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 118 लीटर अवैध कच्‍ची शराब बरामद की गई है. उन्‍होंने बताया कि 3 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. 2 दिनों की कार्रवाई में ये बरामदगी हुई है. जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के आदेश पर लगातार आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर खराब रास्‍ता होने की वजह से टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सूचना मिल जाती है और वो वहां से फरार हो जाते हैं. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, भट्ठियों को नष्‍ट कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.


अधिकारी ने लोगों से की ये अपील 
राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि अवैध कच्‍ची शराब का सेवन ना करें. ये जानलेवा हो सकती है. उन्‍होंने बताया कि देशी शराब के ठेकों में तीन गुना वृद्धि की गई है, जिससे अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके. इस दौरान 3 आरोपियों विजयलक्ष्‍मी, शीलमती और कलावती के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस कार्रवाई में आबकारी सिपाही रितेश सिंह, वकील सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, कंचन पांडेय और श्याम बिहारी शामिल रहे.



ये भी पढ़ें:


Crime In Prayagraj: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, मौके पर पहुंच परिजनों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या


Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किशोरी को देह व्यापार में धकेला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा