आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जब्त की मिलावटी शराब
यूपी के कानपुर में आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब के ठेके पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान में मिलावटी शराब मिली. टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शराब में मिलावट का खेल बदस्तूर जारी है. ताजा मामला गिलीश बाजार में देखने को मिला जहां आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब के ठेके पर छापा मारा. छापेमारी के दौरन पूरी हकीकत सामने आ गई. देशी शराब को पानी और अन्य केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने एक शख्स को हिरासत में लेते हुए भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की है.
मिलावटी शराब बरामद पूरा मामला गिलीश बाजार का है, जहां देशी शराब के ठेके में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान में मिलावटी शराब मिली. आधी शराब में पानी मिला, जबकि अन्य केमिकल मिलने के भी आशंका है. आबकारी निरीक्षक बृजेश पांडेय और उनकी टीम ने मिलावटी शराब को कब्जे में लेकर एक शख्स को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जारी रहेगी कार्रवाई आबकारी निरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि मिलावटी शराब की सूचना पर छापेमारी की गई. मौके से मिलावटी शराब मिली है. कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: