UP Bypoll Result: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जीत यहां के लोगों की जीत है. सपा अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को भी याद किया और कहा कि इस जीत से नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. 


अखिलेश यादव ने प्रसपा के सपा में विलय होने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की वे चुनाव से पहले हमारे साथ आए. आज उनका दल भी साथ आ गया है. उनके साथ आने से अब पार्टी को नई उर्जा भी मिलेगी और उम्मीद है कि 2024 के चुनाव में हम बेहतर परिणाम लाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी की किसी भी स्थिति में सपा चुनाव जीते. कार्यकर्ताओं पर अन्याय हो रहा था. वे समाजवादियों के गांव में जाते थे लोगों को डराते थे. कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस से गाली खानी पड़ी.


रामपुर में मिली हार के बाद अखिलेश यादव ने कही ये बात


रामपुर में हार के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत अफसोस है इस बात का कि प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. ये चुनाव फेयर नहीं कराया गया है. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि रामपर में एक बार फिर से चुनाव कराना चाहिए. वहीं,मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी के सभी समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारी जीत के लिए कड़ी मेहनत की. मुझपर विश्वास करने के लिए मैं मैनपुरी के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह जीत नेताजी (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि है'


बता दें कि मैनपुरी में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश एक बार फिर से साथ आ गए हैं. शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है.