Prayagraj Terrorist Arrset: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में संदिग्ध आतंकी जीशान (Zeeshan Qamar) की गिरफ्तारी के बावजूद एटीएस की टीम यहां रुकी हुई है. एटीएस (ATS) अपने ऑपरेशन को आज लगातार दूसरे दिन भी यहां जारी रख सकती है. दरअसल एटीएस ने कल प्रयागराज के करेली मोहल्ले के सी ब्लॉक से दुबई में रह कर अकाउंटेंट का काम करने वाले जीशान कमर को गिरफ्तार किया था. जीशान के बयान के आधार पर पुलिस ने करेली-वासीयाबाद और नैनी इलाके में भी छापेमारी की थी. करेली इलाके से जीशान के तीन परिचित युवकों को भी एटीएस ने उठाया था. एटीएस की टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. एटीएस जीशान से इनके कनेक्शन को खंगाल रही है. हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है और न ही छोड़ा गया है.
उम्मीद जताई जा रही है की एटीएस की टीम आज यहां कुछ नई जगहों पर छापेमारी कर सकती है. कुछ नए लोगों के बयान दर्ज कर सकती है. जीशान के करेली स्थित घर को एक बार फिर से खंगाल सकती है. जीशान की पत्नी से भी पूछताछ की जा सकती है, क्योंकि जीशान के साले आमिर को एटीएस ने लखनऊ से कल ही गिरफ्तार किया था. एटीएस की टीम जीशान के घर की तलाशी लेकर उसके लैपटॉप व साथ ही पत्नी और पिता के मोबाइल फोन को भी खंगाल सकती है. अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि जीशान और उसके साले आमिर में से कौन पहले आईएसआई के संपर्क में आया.
जीशान के बयान के आधार पर ही एटीएस ने कल शहर के वासीयाबाद इलाके में एक मदरसा संचालक के घर पर भी छापेमारी की थी. हालांकि मदरसा संचालक हाथ नहीं लग सका था. इसके साथ ही जीशान के चेहरे पर काला नकाब ढककर एटीएस की टीम उसे नैनी इलाके के दांडी गांव ले गई थी. दांडी गांव के एक पोल्ट्री फॉर्म से ही जीशान ने आईईडी बरामद कराई थी. इस आईईडी को बम डिस्पोजल स्क्वायड के जरिए डिफ्यूज कराया गया था. एटीएस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को यहां से एक अहम सीसीटीवी फुटेज भी मिला था.
पोल्ट्री फॉर्म संचालक शाहरुख भी एटीएस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था. एटीएस आज शाहरुख की तलाश में भी दबिश दे सकती है. कहा जा सकता है कि संदिग्ध आतंकी जीशान कमर की गिरफ्तारी के बावजूद एटीएस का ऑपरेशन संगम नगरी प्रयागराज में आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रह सकता है. एटीएस आज जीशान को कोर्ट में भी पेश कर सकती है.
जीशान के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध कार
एबीपी गंगा की टीम प्रयागराज के करेली इलाके से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जीशान कमर के घर आज लगातार दूसरे दिन पहुंची. यहां हमने जीशान के परिवार वालों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन परिवार ने आज भी हमारे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. एबीपी गंगा संवाददाता मोहम्मद मोइन आज सुबह जब करेली इलाके के सी ब्लॉक में स्थित जीशान कमर के घर पहुंचे, तो घर के पोर्टिको में बिना नंबर प्लेट की कार खड़ी हुई दिखाई दी. यह कार सिल्वर कलर की थी और इस पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. इस बारे में जब जीशान के परिवार वालों से पूछने का प्रयास किया गया तो वह आनाकानी करने लगे. उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था. बिना नंबर प्लेट की कार के बारे में कोई जवाब दिए बिना ही परिवार वालों ने मेन गेट को अंदर से बंद कर लिया और ऊपर की मंजिल पर चले गए .समझा जा सकता है कि बिना नंबर प्लेट की कार रखने का मामला तमाम सवाल खड़े कर रहा है और इस बारे में एटीएस आज कुछ सुरागरशी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: