अब आलिया के साथ इस फिल्म में इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन!
अब आलिया के साथ इस फिल्म में इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन!
ABP Ganga Updated at:
30 Sep 2019 11:37 AM (IST)
आज कार्तिक आर्यन बॉलीवुड का वो जाना-माना नाम है, जिसे हर बड़ा निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है। इस समय कार्तिक के पास कई बड़े फिल्म मेकर्स की फिल्में है। अब इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल होता दिखाई दे रहा है। खबरों की माने तो जल्द ही कार्तिक आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगूबाई' में लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। आज कार्तिक के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्में हैं, अब कार्तिक की इन्हीं फिल्मों की लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म का नाम जुड़ता दिखाई दे रहा हैं। जी हां खबरें आ रही हैं कि, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करती दिखाई देंगी, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो सकती है।
संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट के लिए 'गंगूबाई' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं। 'गंगूबाई' की कहानी राइटर एस हुसैन जैदी की बुक 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बेस्ड होगी। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जल्द से जल्द आलिया भट्ट के साथ 'गंगूबाई' की शूटिंग स्टार्ट करना चाहते हैं। बताया जा रहा है, अगले महीने ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी।
संजय की इस फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार काफी बड़ा और उनकी बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाला है। फिल्म में आलिया के साथ एक यंग मेल एक्टर का भी दमदार रोल होने वाला है। इसी के साथ खबरों की माने तो फिल्म के मेकर्स 'गंगूबाई' में आलिया के लवर की भूमिका के लिए कार्तिक आर्यन को साइन करना चाहते हैं। हाल ही में कार्तिक को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया था, तभी से ये अटकले लगाई जा रही हैं कि, शायद कार्तिक संजय की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर हम बात करे कार्तिक के वर्क फ्रंट की तो, इस समय कार्तिक आर्यन के पास झोली भर भर के फिल्में हैं। बहुत जल्द कार्तिक 'पति पत्नि और वो' के रीमेक में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार और विघा बालन की हिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल में भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे, इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी। ये फिल्म अगले साल 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।
वही आलिया भी पापा महेश भट्ट की 'सड़क 2', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', साथ ही करण जौहर की मल्टिस्टारर फिल्म 'तख्त' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं।
अगर 'गंगूबाई' में कार्तिक और आलिया साथ काम करते हैं तो ये पहली बार होगा जब दर्शकों को आलिया और कार्तिक की मजेदार जोड़ी देखने को मिलेगी।