नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' में अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत चुकी हैं। कबीर सिंह की सक्सेस के बाद कियारा को एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। इन दिनों कियारा अपनी फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, लेकिन अब कियारा के फैंस को ये जानकर दुख होगा कि हाल ही में कियारा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है। जी हां कियारा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।



कियारा ने खुद इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के साथ शेयर की है, साथ ही यहां कियारा ने अपनें फैंस से ये भी रिक्वेस्ट की कि वो उल्टे-सीधे ट्वीट और कॉन्टेंट से सचेत रहें। कियारा ने ये भी बताया कि उनकी टीम एक बार फिर से उनका अकाउंट वापस पाने की कोशिश में लगी हुई है।



यह भी पढ़ेंः


कार्तिक और कियारा ने कुछ इस अंदाज में किया "भूल भुलैया 2" का "शुभारम्भ"


आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है कि, किसी बॉलीवुड़ सिलेब्रिटी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया हो इससे पहले भी कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जैसे शाहिद कपूर, श्रुति हासन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अनुपम खेर और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के भी सोशल अकाउंट हैक हो चुके हैं।



वही बात करे कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में कियारा ने कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 की शूटिंग स्टार्ट की है, इसके अलावा कियारा 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' के साथ 'शेरशाह' में अहम किरदार निभा रही हैं। साथ ही अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी 'लक्ष्मी बम' और 'गुड न्यूज' में भी दिखाई देंगी।


यह भी पढ़ेंः


Ranveer की फोटो पर MS Dhoni की बेटी Ziva का ये कॉमेंट देख चौक जाएंगे आप