Robert Vadra on Priyanka Gandhi Vadra: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के दौरान हिरासत में ली गयीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने एबीपी गंगा से ख़ास बातचीत की. रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि यूपी में जब भी प्रियंका जाती हैं तो मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता रहती है.
सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं को समझ रही हैं प्रियंका- वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका निडर हैं और पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए गई हैं. आगामी यूपी चुनाव को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे कुछ भी रहें मगर प्रियंका पूरी मेहनत कर रही हैं. वह यूपी के कोने-कोने में जाकर लोगों से मिल रही हैं और सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं को समझ रही हैं. लोगों की मदद करना प्रियंका के खून में है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यूपी सरकार उनके प्रभाव को नहीं मानती है तो उन्हें जानें क्यों नहीं दिया जा रहा है?
सरकार को तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बीजेपी के समय में लोग खुश नहीं हैं. लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी तो लोग खुश थे. उन्होंने कहा कि परिवार पूरी तरह से एकजुट होकर प्रियंका के साथ है. उनको सभी का सपोर्ट है. कृषि क़ानूनों से नाराज़ चल रहे किसानों को पर उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों कृषि क़ानून वापस ले लेने चाहिए क्योंकि इससे किसानों को नुक़सान है और वह नाराज हैं. किसान पिछले डेढ़ साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक एक सही सिस्टम नहीं बनेगा तब तक इस चीज का समाधान नहीं निकल सकता.
यह भी पढ़ें-